दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

16 साल सत्ता में रहने के बाद भी जर्मन चांसलर एंजेला ने किसी रिश्तेदार की नहीं की नियुक्ति

यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) ने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. करीब 16 साल की सत्ता में उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त नहीं किया. जानिए कैसी रही उनकी जीवनशैली और उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में.

जर्मनी की चांसलर
जर्मनी की चांसलर

By

Published : Sep 10, 2021, 3:46 PM IST

बर्लिन : जर्मनी की चांसलर (chancellor of germany) एंजेला मर्केल (Angela Merkel) करीब 16 साल से चांसलर के पद पर काबिज हैं लेकिन उन्होंने 26 सिंतबर को देश में होने वाले चुनाव में किस्मत नहीं आजमाने का फैसला किया है.

एंजेला मर्केल ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अहम पदों पर रहते हुए बेहद सादगी से जीवन बिताया है. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि 16 साल की सत्ता के दौरान मर्केल ने अपने किसी भी रिश्तेदार को राज्य के पद पर नियुक्त नहीं किया.

सम्मान में 6 मिनट तक बजीं तालियां

जर्मनी ने अपनी नेता, भौतिक विज्ञानी और क्वांटम केमिस्ट को स्टैंडिंग ओवेशन देकर भविष्य के लिए गुडलक कहा. एक ऐसी नेता जिन्होंने अचल संपत्ति, कार, नौका और निजी जेट नहीं खरीदे. जर्मनी की जनता अपनी बालकनियों में बाहर आई और उनके सम्मान में 6 मिनट तक ताली बजाई. उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी चर्चा में रहे, जिसमें सबसे ज्यादा उनकी साधारण जीवनशैली से जुड़े हैं.

जब पत्रकार ने पूछा, आपके पास दूसरा सूट नहीं?

सोलह वर्षों तक उन्होंने कभी भी अपनी अलमारी की शैली नहीं बदली. एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने मर्केल से पूछा 'हमें पता है कि आपने वही सूट पहना है, क्या आपके पास दूसरा नहीं है?'

उन्होंने जवाब दिया, 'मैं एक सिविल सेवक हूं, मॉडल नहीं.' एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में उनसे पूछा गया कि 'क्या आपके पास घर की सफाई करने वाली, खाना बनाने आदि के लिए कोई नौकरानी है.' उनकी प्रतिक्रिया थी 'नहीं, मेरे पास कोई नौकर नहीं है या उनकी जरूरत नहीं है. मैं और मेरे पति घर पर हर दिन यह काम करते हैं.'

कपड़े कौन धोता है, का ये दिया जवाब

फिर एक अन्य पत्रकार ने पूछा, 'कपड़े धोने का काम कौन कर रहा है, आप या आपके पति?' उनका जवाब था 'मैं कपड़े ठीक कर रही हूं और मेरे पति ही हैं जो वाशिंग मशीन चलाते हैं.'

सामान्य अपार्टमेंट में रहती हैं एंजेला

मर्केल किसी अन्य नागरिक की तरह एक सामान्य अपार्टमेंट में रहती हैं. जर्मनी की चांसलर चुने जाने से पहले वह उसी अपार्टमेंट में रहती थीं. उन्होंने इसे छोड़ा नहीं. उनके पास एक भी विला, घर, स्वीमिंग पूल, उद्यान नहीं है.

यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की चांसलर एंजेला मर्केल हमेशा मूल्यों, निस्वार्थ सिद्धांतों, तथ्यों और सहानुभूति से प्रेरित नेतृत्व का एक महान उदाहरण बनी रहेंगी.

पढ़ें- मर्केल ने उत्तराधिकारी के रूप में लैशेट का किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details