लंदन:जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ब्रिटेन की अंतिम आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंची हैं जिससे उम्मीद है कि ब्रेक्जिट संबंधी तनाव के बाद यूरोप की दो ताकतों के बीच संबंध अच्छे होंगे. सोलह साल पहले चांसलर बनने के बाद से ब्रिटेन की अपनी 22 वीं यात्रा के दौरान मर्केल ने जून, 2016 में यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रिटिश मतदाताओं के निर्णय से उत्पन्न तनाव को कमतर दिखाने का प्रयास किया और कहा कि उन्हें नए संबंधों के लिए दोनों देशों के बीच नयी संधि में रुचि है.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ब्रिटेन पहुंचीं - angela merkel arrives in britain
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मर्केल न कहा कि दोस्ती संधि या सहयोग संधि पर मिलकर काम करने को लेकर जर्मन पक्ष की ओर से हम खुश होंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मर्केल न कहा कि दोस्ती संधि या सहयोग संधि पर मिलकर काम करने को लेकर जर्मन पक्ष की ओर से हम खुश होंगे.
जर्मनी की नेता ने वीडियो कॉल से जॉनसन के मंत्रिमंडल की बैठक को भी संबोधित किया. यह 1997 के बाद से पहला ऐसा मौका था जब किसी विदेशी नेता ने मंत्रिमंडल को संबोधित किया. वर्ष 1997 में बिल क्लिंटन ने ब्रिटेन के मंत्रिमंडल को संबोधित किया था.
एपी