वेलिंगटन :न्यूजीलैंड में शनिवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इस आम चुनाव में संभावना जताई जा रही है कि लेबर पार्टी की उम्मीदवार जेसिंडा अर्डेन प्रधानमंत्री पद पर दूसरी बार काबिज हो सकती हैं. बता दें, कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के चलते इस वर्ष उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है.
अर्डेन और कोलिंस के बीच है मुकाबला
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, न्यूजीलैंड के आम चुनाव में यहां के निवासी मारिजुआना और इच्छामृत्यु को कानूनी रूप देने से संबंधित जनमतसंग्रहों के लिए भी वोटिंग करेंगे. इस बार न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी की अर्डेन और नेशनल पार्टी की नेता जुडिथ कोलिंस के बीच मुकाबला है. नेशनल पार्टी की नेता जुडिथ कोलिंस राजनीति में कई पायदान चढ़कर प्रधानमंत्री पद तक पहुंची हैं, वहीं, आम चुनाव में लेबर पार्टी की उम्मीदवार अर्डेन पूर्व वकील और एक कंपनी की निदेशक बताई जा रही हैं.
न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार रुका
जहां सभी देशों में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है. वहीं, न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलना रुक गया है, लेकिन इसके प्रकोप के कारण देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान पहुंचा है. न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने घोषणा की है कि वह सभी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाएगी और बुनियादी ढांचे में निवेश करेगी. वहीं, दूसरी ओर नेशनल पार्टी ने टैक्स में कटौती का वादा किया है और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.