दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अंतरराष्ट्रीय संस्था 'गावी' गरीब देशों के लिए जॉनसन के 20 करोड़ टीके की खरीदारी करेगी - संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स .

अंतरराष्ट्रीय संस्था 'गावी-द वैक्सीन एलायंस' ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना वायरस रोधी टीके की 20 करोड़ खुराकें खरीदने के लिए एक समझौता किया है. इस मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सेठ बर्कले ने कहा कि एक खुराक वाले टीके के कारण कठिन, दुर्गम क्षेत्रों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की अहमियत बढ़ जाएगी.

गावी
गावी

By

Published : May 21, 2021, 7:31 PM IST

जिनेवा :अंतरराष्ट्रीय संस्था 'गावी-द वैक्सीन एलायंस' ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना वायरस रोधी टीके की 20 करोड़ खुराकें खरीदने के लिए एक समझौता किया है. इससे गरीब देशों को टीका वितरित करने में संयुक्त राष्ट्र की पहल को बढ़ावा मिलेगा.

'गावी' ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस साल 20 करोड़ टीके खरीदने के लिए एक समझौता किया गया है.

इस सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स पहल को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि टीकों की आपूर्ति करने वाली सबसे बड़ी कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' ने कहा था कि भारतीय उपमहाद्वीप में महामारी की खौफनाक स्थिति से निपटने के मद्देनजर वह साल के अंत तक टीके की आपूर्ति नहीं कर पाएगी.

'गावी' ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन की 20 करोड़ खुराकें गरीब देशों के साथ उन अमीर देशों को भी मिलेगी जिन्होंने कोवैक्स पहल में अतिरिक्त टीके मुहैया कराने की गारंटी दी है. इस महीने कनाडा को कोवैक्स पहल के जरिए एस्ट्राजेनेका की 6,00,000 खुराकें मिली थीं.

पढ़ें - ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक 85-90 प्रतिशत प्रभावी : अध्ययन

'गावी' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सेठ बर्कले ने कहा, 'एक खुराक वाले टीके के कारण कठिन, दुर्गम क्षेत्रों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की अहमियत बढ़ जाती है.'

बर्कले ने कहा कि संस्था अगले साल के लिए 30 करोड़ और टीके खरीदने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के साथ बातचीत कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details