दिल्ली

delhi

इटली में अश्वेत की हत्या, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लेागों

By

Published : Sep 13, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 11:05 AM IST

इटली में नृशंस पिटाई से अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई थी. अश्वेत व्यक्ति की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग पहुंचे.प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंटे और गृहमंत्री ने 21 वर्षीय विल्ली मोंटीरो दुआर्ते के अंतिम संस्कार में भाग लिया. सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने इसकी निंदा की है.

Black man murdered in Italy
इटली में अश्वेत व्यक्ति की हत्या

रोम :इटली में शनिवार को एक अश्वेत व्यक्ति की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग पहुंचे. नृशंस पिटाई से उसकी मौत होने से पूरा देश स्तब्ध है और सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने इसकी निंदा की है.

प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंटे और गृहमंत्री ने 21 वर्षीय विल्ली मोंटीरो दुआर्ते के अंतिम संस्कार में भाग लिया. छह सितंबर को तड़के शहर के बाहरी इलाके कोलेफेरो में लड़ाई के दौरान मोंटीरो की मौत हो गई थी.

इटली में अश्वेत व्यक्ति की हत्या

इस हत्या के सिलसिले मे पुलिस के रिकार्ड में दर्ज कर दो भाइयों समेत चार इतालवी गिरफ्तार किया है, लेकिन अभियोजकों की ओर से अभी तक यह संकेत नहीं दिया कि यह हत्या नस्ली मंशा से की गई है.

इतावली खबरों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि झगड़े में अपने एक दोस्त को पिटते देख दुआर्ते ने हस्तक्षेप किया और उसकी ही निर्ममता से पिटाई होने लगी.

पढ़ें :पुलिस की गोली से अश्वेत व्यक्ति की मौत के मामले में अधिकारी बर्खास्त

दुआर्ते के माता-पिता अफ्रीकी देश केप वर्दे के हैं लेकिन उसका जन्म रोम में ही हुआ था.

Last Updated : Sep 13, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details