दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस के राष्ट्रपति को थप्पड़ जड़ने के मामले में दो गिरफ्तार - Macron slapped

फ्रांस के राष्ट्रपति को थप्पड़ जड़ने के मामले में दो गिरफ्तार.

फ्रांस के राष्ट्रपति को थप्पड़
फ्रांस के राष्ट्रपति को थप्पड़

By

Published : Jun 8, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 7:53 PM IST

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे शहर की यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया.

मैक्रों के कार्यालय ने मंगलवार को एक वीडियो की पुष्टि की, जो व्यापक रूप से ऑनलाइन प्रसारित की जा रही है.

होटल और रेस्तरां में काम करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने वाले एक हाई स्कूल का दौरा करने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति को टैन-एल हर्मिटेज शहर में अवरोधकों के पीछे उनकी प्रतीक्षा कर रहे लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :नेपाल संकट : पार्टी की समितियां बहाल करने का ओली का प्रस्ताव खारिज

वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी मैक्रों को थप्पड़ मार रहा है और उनके अंगरक्षक उसे पीछे धकेल रहे हैं और फ्रांसीसी नेता तुरंत वहां से निकल जाते हैं.

फ्रांसीसी समाचार प्रसारक 'बीएफएम टीवी' ने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details