पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार को द्विपक्षीय संबंधों पर इराक के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत के लिए अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर इराक की राजधानी बगदाद पहुंचे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक दिवसीय दौरे के दौरान मैक्रों की अपने इराकी समकक्ष बरहाम सालिह और प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के साथ-साथ अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की संभावना है.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बगदाद के पहले दौरे पर - sovereignty of iraq
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के लिए इराक की राजधानी बगदाद पहुंचे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के साथ-साथ अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की संभावना है.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
रिपोर्ट के अनुसार इराक में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मई में सत्ता में आने के बाद बेरूत के दो दिवसीय यात्रा से सीधे इराक का दौरा करने वाले मैक्रों सबसे प्रमुख नेता होंगे. मंगलवार शाम तक यात्रा की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी.
राष्ट्रपति ने बेरूत में कहा था कि वह संप्रभुता की प्रक्रिया का समर्थन करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र के साथ एक पहल शुरू करने के लिए बगदाद जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इराक की संप्रभुता की लड़ाई जरूरी है.