यरूशलम: इजराइल के चैनल 12 ने शनिवार शाम बताया कि मैक्रों ने बेनेट को बृहस्पतिवार को फोन किया और उनसे मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की.
इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आरोप उस समय से संबंधित हैं, जब उन्होंने कार्यकाल नहीं संभाला था, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में आवश्यक निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा.
एक वैश्विक मीडिया संघ ने पिछले सप्ताह खबर दी थी कि पेगासस मालवेयर के इस्तेमाल से 50,000 से अधिक मोबाइल फोन नंबरों की जासूसी की जा रही है. इस मालवेयर को इजराइल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप ने विकसित किया है.