पेरिस : पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित एक पुलिस थाने पर रविवार सुबह दर्जनों लोगों ने पटाखों से हमला किया और पुलिस की कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि थाने पर हमले की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
पेरिस पुलिस मुख्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि पेरिस के पूर्व में स्थित शामपिगने सुर मार्ने में एक आवासीय परियोजना में स्थित पुलिस थाने पर यह हमला हुआ.
पुलिस अधिकारियों पर कई बार हुए हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है.