लियोन : फ्रांस की जांच कंपनी बायोमेरियेक्स ने बताया कि कंपनी को अमेरिकी नियामकों से कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी मिल गई है. इससे 45 मिनट में जांच रिपोर्ट आ सकती है.
कंपनी ने कहा कि ‘बायोफायर कोविड-19 टेस्ट’ को अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से मिली पूंजी से विकसित किया गया है. बायोमेरियेक्स को अमेरिकी बाजार और कई अन्य जगहों में कारोबारी मंजूरी मिलने तक अमेरिकी रक्षा विभाग इस टेस्ट का वितरण करेगा.