दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एस्ट्राजेनेका टीके के ऑर्डर काे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला, फ्रांस ने किया स्वागत - European Union

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-रोधी टीके के लिए ऑर्डर को आगे नहीं बढ़ाने के यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया.

एमैनुएल मैक्रों
एमैनुएल मैक्रों

By

Published : May 10, 2021, 6:33 AM IST

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-रोधी टीके के लिए ऑर्डर को आगे नहीं बढ़ाने के यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया.

मैक्रों ने कहा, 'यूरोपीय संघ की नीति वायरस के अलग-अलग स्वरूप को रोकना है. हम देख रहे हैं कि कुछ अन्य टीके ज्यादा प्रभावी हैं.'

इससे पहले, यूरोपीय संघ के आंतरिक बाजार आयुक्त थियरी ब्रेटन ने फ्रांस के रेडियो 'फ्रांस इंटर' से कहा, 'हमने जून के बाद ऑर्डर को आगे नहीं बढ़ाया है. हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.'

एक दिन पहले ही यूरोपीय संघ ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई थी.

दो सप्ताह पहले, यूरोपीय संघ ने 27 देशों के समूह के साथ अपने अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं कर पाने के लिए एस्ट्राजेनेका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें :भारत में कोविड-19 संकट से उबरने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना ही समाधान है: फाउची

एस्ट्राजेनेका टीके की खुराकों की देरी से आपूर्ति करने पर यूरोप के देशों ने नाराजगी जतायी थी और टीकाकरण अभियान में देरी के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details