दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस ने आलोचनाओं के बाद टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का संकल्प लिया - vaccination campaign after criticisms

टीकाकरण अभियान में देरी को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद फ्रांस सरकार ने अगले सप्ताह से स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने के काम में तेजी लाने का संकल्प जताया.

टीकाकरण अभियान में तेजी
टीकाकरण अभियान में तेजी

By

Published : Jan 1, 2021, 11:59 AM IST

पेरिस :कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में देरी को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद फ्रांस सरकार ने अगले सप्ताह से स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने के काम में तेजी लाने का बृहस्पतिवार को संकल्प जताया.

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस में टीकाकरण अभियान की धीमी शुरुआत को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद सरकार का पक्ष रखा है। मैक्रों ने नव वर्ष के पहले बृहस्पतिवार रात अपने संबोधन में वादा किया कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि अभियान में आ रही बाधाएं खत्म की जाए.
राष्ट्रपति ने कहा कि वह ‘‘अनावश्यक’’ कारणों से अभियान की रफ्तार को धीमी नहीं होने देंगे और अवरोध को खत्म करने की दिशा में कदम उठाएंगे.

पढ़ें : अमेरिका में आया कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला केस

मैक्रों के संबोधन के पहले स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि सोमवार से 50 साल या ज्यादा उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. देश में पिछले रविवार को 78 वर्षीय व्यक्ति को टीके की खुराक के साथ अभियान शुरू हुआ था लेकिन अब तक कुछ ही लोगों का टीकाकरण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details