दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस : कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लंबी यात्राओं में कटौती की तैयारी - लंबी यात्राओं में कटौती

फ्रांस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लंबी दूरी की ट्रेन, हवाई जहाज और बस यात्रा को सीमित करने की योजना बना रहा है. पारिस्थितिकी मंत्री ने यह जानकारी दी है.

etvbharat
लंबी यात्राओं पर प्रतिबंध

By

Published : Mar 15, 2020, 5:22 PM IST

पेरिस : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फ्रांस में लंबी दूरी की ट्रेन, विमान और बस यात्रा को सीमित करने की तैयारी की जा रही है. देश के पारिस्थितिकी मंत्री ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि फ्रांस में पहले से ही कैफे, रेस्तरां, स्कूल और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है और लोगों को एक जगह पर एकत्रित न होने के लिए आग्रह किया है. इतना ही नहीं सरकार ने लोगों से गैरजरूरी यात्राओं से बचने के लिए भी कहा है.

पारिस्थितिकी मंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना का फैलाव रोकने के लिए देश में लंबी दूरी की यात्राओं में कटौती का विचार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस जानलेवा बीमारी की पहचान पहली बार गत दिसंबर के अंत में चीन के वुहान में हुई थी. तब से अब तक यह वायरस सौ से ज्यादा देशों में फैल चुका है और दुनियाभर में पांच हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details