दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा - end mass detentions

चीन ने करीब 10 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे शिविरों में रखा है, जिन्हें बीजिंग वोकेशनल स्कूल (व्यावसायिक विद्यालय) कहता है. इसे लेकर फ्रांस ने चीन से कहा कि वह शिनजियांग में बड़े पैमाने पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेना बंद करे.

france-on-china-to-end-mass-detentions
फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा

By

Published : Nov 28, 2019, 3:49 PM IST

पेरिस : फ्रांस ने चीन से कहा है कि वह शिनजियांग में बड़े पैमाने पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेना बंद करे.

दरअसल चीन ने करीब 10 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे शिविरों में रखा है, जिन्हें बीजिंग वोकेशनल स्कूल (व्यावसायिक विद्यालय) कहता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि चीन मनमाने तरीके से लोगों को हिरासत में लेना बंद करे.'

विदेश मंत्री ज्यां वेस ले ड्रायन ने चीन से कहा कि वह इन शिविरों को बंद करे और संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के उच्चायुक्त को जल्द से जल्द शिनजियांग जाने दे ताकि वहां के हालात के बारे में वह रिपोर्ट दे सकें.

पढ़ें : भारत और फ्रांस जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक साथ : फ्रांसीसी मंत्री

शिविरों के बारे में खुलासा इसी माह के मध्य में हुआ था, जब इनसे जुड़े दस्तावेज चीन के राजनीतिक प्रतिष्ठान से जुड़े एक सदस्य से लीक हो गए थे.

चीन ने शुरू में इन नजरबंदी शिविरों के आस्तित्व से इनकार किया, लेकिन बाद में अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि ये व्यावसायिक विद्यालय हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा और प्रशिक्षण के जरिए इस्लामिक कट्टरपंथ से मुकाबला करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details