दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस के टमाटरों में लगा घातक विषाणु, फसल बर्बाद होने की आशंका - first case of ruinous tomato virus

फ्रांस के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र फिनिस्टर में टमाटर के पौधे एक घातक विषाणु से संक्रमित हो गए हैं. टमाटर के पौधों में विषाणु लगने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इससे टमाटर पर बिना रंग वाले धब्बे पड़ जाते हैं और यह खाने के लायक नहीं रह जाता.

france-confirms-first-case-of-ruinous-tomato-virus
माटरों में लगा घातक विषाणु

By

Published : Feb 18, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:04 PM IST

पेरिस : फ्रांस के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र फिनिस्टर में टमाटर के पौधे एक घातक विषाणु से संक्रमित हो गए हैं जिसके कारण पूरी फसल नष्ट होने की आशंका है.

फ्रांस के कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण का कोई उपचार नहीं है इसलिए एक खेत को पृथक कर दिया गया है और टमाटरों से भरे ग्रीनहाउस नष्ट कर दिए जाएंगे.

टमाटर के पौधों में विषाणु लगने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इससे टमाटर पर बिना रंग वाले धब्बे पड़ जाते हैं और यह खाने के लायक नहीं रह जाता.

पढ़ें :कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1800 पहुंची

इस विषाणु का मानवों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. पहली बार इसका पता 2014 में इजराइल में चला था.

पिछले साल जुलाई में ब्रिटेन में इस विषाणु का पहला मामला सामने आया था.

यूरोपीय संघ के देशों में टमाटर के सबसे बड़े उत्पादक देश स्पेन और इटली के किसानों के खेत भी इस विषाणु से प्रभावित हो चुके हैं.

फ्रांस ने फरवरी की शुरुआत में पौधों और बीजों की जांच को प्राथमिकता दी थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details