दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस का आरोप, ब्रेग्जिट व्यापार वार्ता में अड़ंगा लगा रहा है ब्रिटेन - Deadlock between EU and UK

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन ने पेरिस में सोमवार को अपने देश के राजदूतों से कहा कि ब्रिटेन की हठ और अवास्तविक प्रवृत्ति के चलते बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है.

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन

By

Published : Aug 31, 2020, 10:56 PM IST

पेरिसःफ्रांस ने ब्रिटेन की सरकार पर आरोप लगाया है कि वह यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट व्यापार वार्ता में जानबूझकर अड़ंगा लगा रही है.

भविष्य की व्यापार वार्ता को लेकर 27 देशों वाले यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच गतिरोध है, जिससे यह चिंता बढ़ रही है कि समय पर कोई समझौता नहीं हो पाएगा.

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन ने पेरिस में सोमवार को अपने देश के राजदूतों से कहा कि ब्रिटेन की हठ और अवास्तविक प्रवृत्ति के चलते बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है.

ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से अलग हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details