दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया : गोलीबारी में 4 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हो गए. जानें क्या है पूरा मामला....

ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

By

Published : Jun 4, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 10:21 PM IST

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.

बता दें, पुलिस ने एक संदिग्धबंदूकधारीको गिरफ्तार किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शाम छह बजे से पहले बंदूकधारी डार्विन के एस्प्लेनेड पर पाल्म्स होटल में गया और कई कमरों में पंप-एक्शन शॉटगन से गोलियां चला दी.

एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 45 वर्षीय बंदूकधारी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

संदिग्ध की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है.

कई प्रत्यक्षदर्शियों ने एबीसी न्यूज से कहा कि बंदूकधारी व्यक्ति किसी 'ऐलक्स' नाम के व्यक्ति को ढूंढ रहा था.

पढ़ेंः काबुल : बम धमाके में 5 की मौत

आई विटनेस लिआ पॉटर ने कहा कि पाल्म्स होटल में एक महिला को पैरों में कई बार गोली मारी गई.

पॉटर ने कहा, 'पाल्म्स होटल मेरे होटल के बगल में है, एक आदमी अगले दरवाजे से अपनी बाहों में एक महिला के साथ दौड़ता हुआ आया और उसने उसे ठीक हमारे सामने फुटपाथ पर गिरा दिया.'

उसने कहा, 'मैं दौड़कर गई और तौलिए से उसके पैर को लपेटा, उसके पैरों में छेद हो गए थे, जहां से खून बह रहा था.'

Last Updated : Jun 4, 2019, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details