दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कजाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों को लेकर आतंकवाद रोधी एजेंसी के पूर्व प्रमुख को गिरफ्तार किया गया

कजाकिस्तान में हुए हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार को गिराने की कोशिश किए जाने के आरोप के मद्देनजर देश के आतंकवाद राेधी एजेंसी के पूर्व प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है.

protests in kazakhstan
कजाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2022, 5:43 PM IST

मॉस्को : कजाकिस्तान में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सरकार को गिराने की कोशिश करने के आरोपों के तहत देश की आतंकवाद रोधी एजेंसी के पूर्व प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रपति ने इन प्रदर्शनों के लिए विदश से समर्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने करीम मासिमोव की गिरफ्तारी की शनिवार को घोषणा की. मासिमोव को राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने इस सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रमुख के पद से हटा दिया था.
प्राधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह असंतोष के खिलाफ सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई में 26 प्रदर्शकारियों की मौत हो गई और 18 कानून प्रवर्तन अधिकारियों की भी जान गई. गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 4,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कजाकिस्तान के 1991 में सोवियत संघ से आजाद होने के बाद से इस मध्य एशियाई देश में हुआ यह सर्वाधिक भीषण प्रदर्शन है. वाहन ईंधन की एक विशेष किस्म की कीमतों के लगभग दोगुना होने के विरोध में शुरू हुआ यह प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया.

ये भी पढ़ें - Explosion in Cafeteria : दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

छह पूर्व सोवियत राष्ट्रों के रूसी नीत सैन्य गठबंधन 'सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन' ने तोकायेव के अनुरोध पर कजाकिस्तान में शांतिरक्षा के लिए 2,500 बलों को भेजने की मंजूरी दी है, जिनमें से अधिकतर रूसी बल हैं.

तोकायेव ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने सुरक्षा बलों को प्रदर्शनों में शामिल लोगों पर गोलियां चलाने का अधिकार दे दिया है. रूसी एजेंसी 'स्पूतनिक' ने बताया कि अल्माटी में शनिवार को अशांति की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन पुलिस ने अकताउ शहर में प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया. इसके अलावा किजिलोर्दा में कहीं-कहीं गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details