चेर्नोबिल : यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आस-पास के क्षेत्र में आग लग गई. इस परमाणु संयंत्र को 1986 में हुए धमाके के बाद बंद कर दिया गया था और आस पास के इलाके को खाली करा दिया गया था.
रविवार को अधिकारियों ने बताया कि आग 250 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है. स्थानीय अधिकारी येहोर फिरसोव ने बताया कि आग के पास परमाणु रेडियेशन सामान्य से काफी ज्यादा था.