लंदन :भारत और ब्रिटेन के संबंधों को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि भारत कोरोना महामारी और ब्रेक्जिट को एक अवसर के रूप में देखता है. उन्होंने मंगलवार को लंदन में कहा कि कोविड-19 और ब्रेक्जिट भारत-ब्रिटेन के संबंधों को और मजबूत करने के अवसर की तरह हैं. श्रृंगला ने पॉलिसी एक्सचेंज थिंक टैंक के 'हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भारत का दृष्टिकोण' विषय पर संबोधित के दौरान यह बातें कहीं.
श्रृंगला ने उम्मीद जतायी कि ब्रिटेन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी रणनीति तय करते समय फ्रांस, नीदरलैंड और जर्मनी का अनुसरण करेगा. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 और ब्रेक्जिट...दोनों विषय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. ब्रेक्जिट के कारण यूरोप और ब्रिटेन को अपने संबंधों पर फिर से गौर करना पड़ा. हम इसे ब्रिटेन के साथ अपने संबंधों को फिर से परिभाषित करने और निर्धारित करने के अवसर के तौर पर देखते हैं. '
गौरतलब है कि चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पैदा हो रही स्थिति पर वैश्विक ताकतों के बीच व्यापक चर्चा हो रही है.