हैदराबाद : शोधकर्ताओं ने फ्लाइंग वी का पहली बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह फ्यूल एफिशियंट विमान है, जिसके विंग्स में यात्री सफर कर सकेंगे और जो पारंपरिक ढांचे से एकदम अलग है. दिखने में यह काफी हद तक गिबसन गिटार जैसा लगता है. इसे फ्लाइंग वी एयरक्राफ्ट नाम दिया गया है.
प्लेन का डिजाइन अद्वितीय है, जिसमें यात्री, केबिन, कार्गो से लेकर ईंधन टैंक तक, सभी के लिए विंग्स में खास जगह बनाई गई है. विशेषज्ञों की मानें, तो विमान में ईंधन की खपथ 20 फीसदी कम होगी.
विशेषज्ञों ने अगले चरण के विकास के लिए नीदरलैंड की डेल्फ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 22.5 किलोग्राम और तीन मीटर स्केल मॉडल का प्रयोग किया.