अलकनार : उत्तर-पूर्वी स्पेन के अलकनार शहर में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के कारण बृहस्पतिवार को कई घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार शाम अचानक आई बाढ़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
अलकनार में रेस्त्रां की मालिक रोजा मारिया सैंशो ने कहा, 'हम अपने अपार्टमेंट में ऊपर चढ़ गए और सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया.'
बाढ़ कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई कारें पानी में बह गईं. घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों में कीचड़, पानी और मलबा भर गया.