लंदन : रविवार को ब्रिटेन में डेनिस नामक तूफान ने तबाही मचाई. इस तूफान की वजह से दक्षिणी वेल्स के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. एक ही हफ्ते में यह दूसरा तूफान है.
बारिश के चलते नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही थीं. बाढ़ के खतरे के चलते अधिकारी लोगों को सुरक्षित जगहों पर लेकर गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है. ब्रिटेन के मौसम विभान ने जानकारी दी कि खराब मौसम सोमवार तक बना रहेगा.
बता दें कि इससे पहले आए तूफान कियारा ने आठ लोगों की जान लेली थी. डेनिस ने भी भारी तबाही मचाई है और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें-बहामास के बाद नार्थ कैरोलिना में डोरियन का कहर, 3.40 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित