दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

क्राइस्टचर्च के बाद ब्रिटेन की 5 मस्जिदों पर हुआ हमला - लंदन पुलिस

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के बाद ब्रिटिश के बर्मिंघम स्थित 5 मस्जिदों पर आतंकी हमला हुआ है. फिलहाल ब्रिटेन पुलिस फोरेंसिक सबूतों की पहचान कर सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है.

बर्मिंघम मस्जिद पर हुए हमले की तस्वीर

By

Published : Mar 22, 2019, 11:22 AM IST

लंदन: आतंकियों ने क्राइस्टचर्च के बाद अब ब्रिटिश के बर्मिघम स्थित 5 मस्जिदों को अपना निशाना बनाया है. वहीं इस मामले को गंभरिता से लेते हुए आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है.

बर्मिंघम स्थित मस्जिद पर हुए हमले की तस्वीर.

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने मस्जिदों में तोड़फो़ड़ की है. इस हमले को ब्रिटेन में इस्लामोफोबिक कहा जा रहा है. हमले के बाद जब अधिकारियों ने मस्जिदों के पास वाले इलाके की छानबीन की तो पता चला कि इससे इस्लामी पूजा स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

इस हमले पर आतंकवाद विरोधी पुलिस ने मीडिया को बताया कि, फिलहाल अभी इस हमले की असली वजह का नहीं पता चल सका है. उनका मानना है कि क्राइस्टचर्च और मस्जिद हमले का आपस में संबंध हो सकता है.

वहीं वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस और क्रिमिनल कमिशनर डेविड जेमीसन ने कहा कि इस तरह का हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगी.

पढ़ें:पीएम अर्डर्न का नेतृत्व दुनिया के लिए सबक: मस्जिद के इमाम

आगे पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक सबूतों की पहचान की जा रही है, साथ ही सीसीटीवी की फूटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details