दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में पहली 'स्मार्ट' जेल खुली, कैदी कर सकेंगे जिम और टेबलेट का इस्तेमाल

ब्रिटेन में शुक्रवार को पहली 'स्मार्ट' जेल खोली गयी (first 'smart' prison opened in britain) जिसे आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ डिजाइन किया गया है और इससे अपराध कम होने की उम्मीद जताई गयी है.

ब्रिटेन में पहली 'स्मार्ट' जेल खुली, कैदी कर सकेंगे जिम और टेबलेट का इस्तेमाल
ब्रिटेन में पहली 'स्मार्ट' जेल खुली, कैदी कर सकेंगे जिम और टेबलेट का इस्तेमाल

By

Published : Mar 5, 2022, 7:42 AM IST

लंदन: ब्रिटेन में शुक्रवार को पहली 'स्मार्ट' जेल खोली गयी (first 'smart' prison opened in britain) जिसे आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ डिजाइन किया गया है और इससे अपराध कम होने की उम्मीद जताई गयी है. मध्य इंग्लैंड के नॉर्थेंपटनशायर के वेलिंगबोरो में हर मजेस्टी कारावास (एचएमपी) फाइव वेल्स की कोठरियों को कमरे कहा जाएगा और इसमें रहने वाले कैदियों को पुनर्वास प्रक्रिया के तहत रहवासी पुकारा जाएगा.

इस कारावास में 1,700 कैदियों को रखा जा सकता है जहां एक जिम, स्नूकर टेबल, टेबल टेनिस और कौशल प्रदान करने के लिहाज से कम्प्यूटर टेबलेट भी होंगे. ब्रिटेन के न्याय विभाग ने कहा कि यह देश की पहली जेल है जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ukraine crisis : कीव के शहरी इलाकों में रूसी फौज ने मचाई तबाही, उजड़े कई परिवार

उन्होंने कहा कि इस तरह के उपायों से अपराध कम होने और अपराधियों के रिहा होने के बाद उनके जुर्म की दुनिया में लौटने की आशंका कम होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details