दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति ने खाली संसद में शपथ ली - कैटरीना साकेलारोपोउलोउ

यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पद की शपथ ली. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत कैटरीना साकेलारोपोउलोउ का शपथ ग्रहण समारोह लगभग खाली संसद में हुआ.

कैटरीना साकेलारोपोउलोउ
कैटरीना साकेलारोपोउलोउ

By

Published : Mar 13, 2020, 10:10 PM IST

एथेंस : यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पद की शपथ ली. दो महीने पहले देश की संसद ने उन्हें राष्ट्रपति चुना था. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत कैटरीना साकेलारोपोउलोउ का शपथ ग्रहण समारोह लगभग खाली संसद में हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुछ सांसद और सीमित संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.

यूनान में कोरोना वायरस के कारण स्कूल, विश्वविद्यालय, सिनेमा घर, थियेटर , जिम और नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वह घरों में रहें और एक जगह इकट्ठा होने से बचें.

विश्व में कोरोना : इटली में एक हजार मौतें, ईरान में 514 हुई संख्या

यूनान में कोरोना वायरस के 117 मामलों की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति की इससे मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details