दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नीदरलैंडः ट्राम के अंदर अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, कई घायल - हॉलैंड

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में भारी गोलीबारी की गई है. पुलिस का कहना है कि यह आतंकी घटना हो सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. सौ. Twitter

By

Published : Mar 18, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: नीदरलैंड (हॉलैंड) के यूट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की घटना हुई है. एक ट्राम में अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुएहैं.

स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक घायलों को मदद दी जा रही है. इसमें आगे कहा गया है ‘गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई. मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.’

स्थानीय मीडिया ने नकाबपोश, सशस्त्र पुलिस और ट्राम के आसपास आपातकालीन वाहनों की तस्वीरें दिखाईं जो सड़क पर बने एक पुल के किनारे रुक गए थे.

देखें गोलीबारी का वीडियो.

समाचार एजेंसी एएनपी ने ट्राम का संचालन करने वाली क्यूबज का हवाला देते हुए कहा कि इलाके में ट्राम सेवा को रोक दिया गया है.

पुलिस ने सहायता अभियान चलाया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आतंकी घटना प्रतीत होता है. इस घटना में कुल कितने लोग हताहत हुए हैं, अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक व्यक्ति ने मस्जिद में गोलीबारी कर दी थी. इसमें 49 लोग मारे गए थे. मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल हैं.

Last Updated : Mar 19, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details