पेरिस: पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लग गई थी. आग में सबसे पहले यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित 850 साल पुरानी इमारत की छत तबाह हुई और फिर गॉथिक मीनार ढह गई. इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने शोक जताया.
पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लगने के खबर मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रतिक्रियाएं देते हुए घटना पर शोक जताया. इस घटना पर यूरोपीय आयोग के प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर ने कहा कि नोट्रे डेम का संबंध मानवता से है. इसने दुनियाभर के लेखकों, चित्रकारों, दार्शनिकों और पर्यटकों को प्रेरित किया है.
वहीं, वेटिकन के प्रवक्ता ने कहा, 'हम फ्रेंच कैथोलिक्स और पर्शिया आबादी के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.हम दमकलकर्मियों और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो इस घटना से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं'.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पेरिस के नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह आग इतनी भयानक थी कि 12वीं सदी की बेहतरीन वास्तु-कला का यह नमूना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.