दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया : न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग भयावह, अब तक 16 मरे - Fire in forest

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग से हालात काफी गंभीर हो गए हैं. इस भयावह आग की वजह से अब तक 16 लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं.

fire-in-forest-of-australia
ऑस्ट्रेलिया जंगलों में लगी आग

By

Published : Jan 2, 2020, 9:57 PM IST

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग से हालात काफी गंभीर हो गए हैं. बुधवार को इस आग की वजह से और तीन लोगों की मौत हो गई. इस तरह बीते 16 अक्टूबर से लगी इस आग में अब तक 16 लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं.

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस उपायुक्त गैरी वरबॉयज ने संवाददाओं से कहा, 'पुलिस ने और तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है.'

पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया : न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में आग से 200 घर तबाह, 10 की मौत

स्थानीय समाचार के मुताबिक, आग की वजह से दर्जनों घर नष्ट हो गए हैं और तीन लोग घायल हो गए हैं, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

दमकल कर्मी आग पर यथाशीघ्र काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं क्योंकि जल्द ही तापमान के 40 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है.

प्रांत में 50 हजार घरों में बिजली नहीं है. करीब 2500 दमकल कर्मी कमोबेश 100 जगहों पर आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं.

खबरों के अनुसार, इस सप्ताह तट की ओर बढ़ रही आग ने 200 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया है.

इस बीच विक्टोरिया में बंद की गई एक प्रमुख सड़क को बुधवार को दो घंटे के लिए फिर से खोल दिया गया, ताकि इलाके को छोड़कर जाने वाले लोग निकल सकें. कई लोग हालांकि अब भी आग से प्रभावित क्षेत्रों में हैं.

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया में इस सीजन में आग से संबंधित घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या और भी बढ़ने की संभावना है.

विक्टोरिया के पूर्वी जीप्सलैंड में 43, जबकि न्यू साउथ वेल्स में 176 घर आग में नष्ट हुए हैं. इससे पहले बुधवार को न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने कहा था कि इस सीजन में 916 घर तबाह हुए हैं और 363 क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details