बुकारेस्ट : रोमानिया में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा था. इस घटना में 10 मरीजों की मौत हो गई.
अस्पताल के आईसीयू में लगी आग रोमानिया की उत्तरी नीम्ट काउंटी की आपात सेवा की प्रवक्ता इरिना पोपा ने बताया कि शनिवार को लगी आग ने दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 16 मरीज भर्ती थे.
पढ़ें : आरपीएफ कर्मचारी ने पत्नी-बेटे समेत खुद को लगाई आग, मौत
उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि मारे गए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे.उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आए एक मरीज की हालत गंभीर है. वहीं एक कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गया है. रोमानिया स्वास्थ्य मंत्री नेल्लू तातारू ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना है.