दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया : झाड़ियों में आग से 100 घर क्षतिग्रस्त, शहर बर्बाद - आग से सिडनी में नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में झाड़ियों में लगी आग से करीब 100 घर क्षतिग्रस्त हो गए और एक शहर भी बर्बाद हो गया. इसके साथ ही आग ने अन्य कई इलाकों को भी प्रभावित किया है.

etv bharat
झाड़ियों में लगी आग

By

Published : Dec 23, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:07 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में झाड़ियों में लगी प्रलयंकारी आग की वजह से तकरीबन 100 घर क्षतिग्रस्त हो गए और एक शहर भी बर्बाद हो गया. एनएसडब्ल्यू प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकिलियन ने इसे 'सब मिटा दिया' के तौर पर वर्णित किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग से सिडनी के पश्चिमी ब्लू माउंटेंस को भी नुकसान पहुंचा है.

ऑस्ट्रेलिया की झाड़ियों में आग.

बेरेजिकिलियन ने सोमवार को प्रभावित समुदायों से मुलाकात की और आग से हुई हानि का जायजा लिया.

एनएसडब्ल्यू रूरल फायर सर्विस के उपायुक्त रॉब रोगर्स ने पत्रकारों को बताया कि आग के कारण गत शुक्रवार तक करीब 100 घर क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि सटीक आंकड़े अभी जारी किया जाना बाकी है.

सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बाल्मोरल के एक छोटे शहर में 18 घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है, जबकि इसके आसपास की करीब 90 प्रतिशत झाड़ियां राख बन चुकी हैं.

पढ़ें :धुएं की आगोश में सिडनी, हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंची

बेरेजिकिलियन ने कहा, 'हमें बहुत बुरी खबर मिली है कि बाल्मोरल शहर में अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है.'

Last Updated : Dec 23, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details