दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चेक गणराज्य : एक घर में आग लगने से आठ की मौत, 30 घायल - घर में आग लगने से आठ की मौत

चेक गणराज्य में पश्चिमी शहर वेजपर्टी के एक घर में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है तो वहीं तीन गंभीर और 26 मामूली रूप ले घायल हैं.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 19, 2020, 5:27 PM IST

प्राग : चेक गणराज्य के एक पश्चिमी शहर वेजपर्टी में रविवार तड़के एक घर में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए. इस घर में मानसिक रूप से कमजोर लोग रहते हैं.

आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता प्रोकोप वोलेनिक ने बताया, 'आग से कुल 38 लोग प्रभावित हुए, उनमें से आठ की दुर्भाग्यवश मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि 30 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें एक की हालत नाजुक है, जबकि तीन गंभीर और 26 लोग मामूली रूप से घायल हैं.

चेक मीडिया ने बताया है कि आग स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 49 मिनट पर लगी, जिसको अब नियंत्रित कर लिया गया है.

पढ़ें- चीन में रहस्यमयी वायरस का प्रकोप, 17 नए मामले दर्ज

प्राग से करीब 100 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जर्मन सीमा के पास स्थित छोटे से शहर वेजपर्टी के मेयर जितका गावदुनोवा ने कहा, 'मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बने इस घर के उस हिस्से में आग लगी, जहां लड़के रहते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details