नई दिल्ली: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ने लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ते हुए गर्व और निराशा दोनों के भाव महसूस कर रही हैं. दरअसल, उनको अगले 12 दिनों में डाउनिंग स्ट्रीट छोड़नी है.
एक निजी टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में थेरेसा मे ने कहा कि ब्रेक्जिट में खुद को ना देखकर उनके मन में हताशा जरूर होगी और वो कमजोर भी महसूस करेंगी.
उन्होंने कहा कि नौकरी में तीन साल में उन्होंने एक 'बड़ी रकम' हासिल की, लेकिन अब डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने के दौरान निराशा हो गई है. उनका कहना है कि अब जब उनके पास और अधिक करने के लिये कुछ था, तो उन्हें इसे छोड़ना पड़ रहा है, जिसके कारण वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ फिलिप के साथ 24 जुलाई को डाउनिंग स्ट्रीट से चले जाएंगे. इसके बाद बोरिस जॉनसन या जेरेमी हंट द्वारा प्रधानमंत्री का पद संभाला जाएगा.
गौरतलब है कि, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर जून में इस्तीफा दे दिया था.