दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नीदरलैंड में गांधी की 150वीं जयंती पर होगा गांधी मार्च का आयोजन

भारतीय दूतावास ने एर बयान में कहा कि जयंती उत्सव की शुरुआत 29 सितंबर को साइकिल रैली से होगी. इस रैली में गांधी के सादा जीवन और सरलता के दर्शन के बारे में लोगों को बताया जाएगा...पढ़ें पूरा विवरण...

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

By

Published : Sep 22, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:25 PM IST

द हेग: नीदरलैंड में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। इसमें एक अहिंसा मार्च का आयोजन भी शामिल है.

भारतीय दूतावास यहां गांधी नॉनवायलेंस फाउंडेशन और अन्य समूहों के साथ मिलकर साइकिल रैली, महात्मा गांधी के जीवन को दिखाने वाली प्रदर्शनी, स्मृति सभा सहित देश में लगी गांधी की चार प्रतिमाओं के पास कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.

भारतीय दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि जयंती उत्सव की शुरुआत 29 सितंबर को साइकिल रैली से होगी। इस रैली में गांधी के सादा जीवन और सरलता के दर्शन के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

पढ़ें:जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन

द हेग में यह रैली भारतीय दूतावास से शुरू होगी और प्रसिद्ध पीस पैलेस, पार्लियामेंट और प्रसिद्ध रिजॉर्ट स्केवेनीनगेन से गुजरेगी और भारतीय दूतावास वापस पहुंचेगी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने का आह्वान देशवासियों से किया है.

इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं मनाई जा रही है. 2 अक्टुबर 1869 को एक व्यवसायी परिवार में जन्मे मोहनदास करम चंद गांधी को उनके महान योगदान और त्याग के लिए लोग उन्हें महात्मा के नाम से जानते हैं. गांधी जी दुनिया को सत्य और अहिंसा का जो संदेश उसे दुनिया के करीब देश के सभी देश मानते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details