लंदन : चीन द्वारा हांगकांग पर नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमनिक राब उसके (हांगकांग के) साथ ब्रिटेन की प्रत्यर्पण संधि को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं.
चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच राब ने कहा कि पहले की तरह अब चीजें नहीं हो सकतीं. खबरे हैं कि वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की तरह ही हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था निलंबित करने की योजना बना रहे हैं.
राब ने रविवार को स्काई न्यूज के सोफी रिज से कहा, 'हम यह देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि हांगकांग के लोगों के लिए वे और क्या पेशकश करेंगे तथा मैंने यह भी कहा है कि हम अन्य सारी बातों की भी समीक्षा करेंगे.'