दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत, जॉर्जिया ने संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई - भारत जॉर्जिया

व्यापार और आर्थिक सहयोग, पर्यटन, संपर्क, शिक्षा और संस्कृति के विषयों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जॉर्जिया के विदेश मंत्री डेविड जाल्केलियानी के साथ चर्चा की. पढ़ें ईटीवी भारत की संवाददाता चंद्रकला चैधरी की रिपोर्ट...

jaishankar
jaishankar

By

Published : Jul 10, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 7:29 PM IST

तबिलिसी (जॉर्जिया) : भारत और जॉर्जिया शनिवार को अपने संबंधों को नए स्तर पर पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जाल्केलियानी से मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग, व्यापार तथा संपर्क के विषयों पर उनसे चर्चा की.

जयशंकर जॉर्जिया के दो दिन के दौरे पर हैं. यह पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश है. जयशंकर ने जाल्केलियानी को कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने का न्योता भी दिया.

उन्होंने कहा, हमने आर्थिक सहयोग, पर्यटन, व्यापार और संपर्क के विषयों पर चर्चा की. हमारे संबंध अच्छे हैं. जॉर्जिया में कुछ बड़ी भारतीय परियोजनाएं, विद्युत परियोजनाएं और इस्पात परियोजनाएं हैं.

जयशंकर ने कहा, अनेक भारतीय पर्यटक यहां आते हैं. जॉर्जिया में करीब 8,000 भारतीय छात्र हैं. लेकिन हमें लगता है कि हम हर क्षेत्र में और ज्यादा काम कर सकते हैं. आज हम इस बात के लिए सहमत हुए कि हम संबंधों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

पढ़ें :-जयशंकर ने 17वीं सदी की जॉर्जियाई महारानी सेंट केतेवन के अवशेष जॉर्जिया को सौंपे

उन्होंने कहा, मैंने उप प्रधानमंत्री को कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने का न्योता दिया. भारत में लोगों को जॉर्जिया के बारे में, खासतौर पर व्यापार सुगमता की उनकी उच्च रैंकिंग के बारे में पता होना चाहिए.

जयशंकर ने उम्मीद जताई कि जॉर्जिया की उनकी यात्रा संबंधों का नया अध्याय शुरू करेगी. वह इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं.

Last Updated : Jul 10, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details