तबिलिसी (जॉर्जिया) : भारत और जॉर्जिया शनिवार को अपने संबंधों को नए स्तर पर पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जाल्केलियानी से मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग, व्यापार तथा संपर्क के विषयों पर उनसे चर्चा की.
जयशंकर जॉर्जिया के दो दिन के दौरे पर हैं. यह पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश है. जयशंकर ने जाल्केलियानी को कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने का न्योता भी दिया.
उन्होंने कहा, हमने आर्थिक सहयोग, पर्यटन, व्यापार और संपर्क के विषयों पर चर्चा की. हमारे संबंध अच्छे हैं. जॉर्जिया में कुछ बड़ी भारतीय परियोजनाएं, विद्युत परियोजनाएं और इस्पात परियोजनाएं हैं.