दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माली में विस्फोट में फ्रांस के तीन सैनिकों की मौत - फ्रांसीसी राष्ट्रपति

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि सैनिक, माली के केंद्रीय मोप्ती प्रांत के होम्बोरी क्षेत्र में एक सैन्य अभियान में भाग ले रहे थे, जिसका उद्देश्य अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों से लड़ना था.

French army soldiers
माली में विस्फोट

By

Published : Dec 29, 2020, 9:54 AM IST

पेरिस :माली में हुए एक आईईडी विस्फोट में फ्रांस के तीन सैनिकों की मौत हो गई. फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार, माली के मध्य मोप्ती प्रांत के होम्बोरी क्षेत्र में सैनिक एक सैन्य अभियान में भाग ले रहे थे, जो अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों से लड़ने के एक बड़े मिशन का हिस्सा है.

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने बताया कि सैनिक उस इलाके में कार्यरत थे, जहां आतंकवादी संगठन नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा पहुंचा रहे हैं.

पार्ली ने बताया कि वे माली को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने में धीरे-धीरे सक्षम बनाने के उद्देश्य से एक मिशन में शामिल थे. रक्षा मंत्रालय ने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी.

पढ़ें : बांग्लादेश ने रोहिंग्या शरणार्थियों के एक और जत्थे को सुदूर द्वीप पर भेजा

'ऑपरेशन बरखाने' के तहत चरमपंथी समूहों से लड़ने में मदद के लिए फ्रांस के 5,000 से अधिक सैनिक पश्चिम अफ्रीका में तैनात हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details