दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इटली में कोरोना वायरस का संक्रमण जल्द चरम पर होगा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से सबसे अधिक मौत इटली में हुई हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में इटली में संक्रमण चरम पर पहुंच जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ईटली (फाइल फोटो)
ईटली (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 28, 2020, 12:03 AM IST

रोम : विशेषज्ञों का आकलन है कि यूरोप के सबसे अधिक प्रभावित इटली में कोरोना वायरस का संक्रमण आने वाले कुछ दिनों में चरम पर पहुंच जाएगा, लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन ने इलाज कर रहे चार और प्रमुख चिकित्सकों की मौत के मद्देनजर चेतावनी दी है कि संकट का दौर अभी टला नहीं है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने एहतियातन संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का सुझाव दिया था जिसके नतीजे जल्द सामने आने लगेंगे. बता दें कि इटली में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से करीब 8,100 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 हजार लोग संक्रमित हैं.

संस्थान के प्रमुख सिल्वियो ब्रुसाफेर्रो ने कहा, 'मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हम अभी भी संक्रमण के चरम पर नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, 'संक्रमण की दर में कमी आई है जिससे हमें भरोसा हुआ कि संक्रमण बंद हो गया, हम अगले कुछ दिनों में चरम पर पहुंच जाएंगे. '

हालांकि, विषाणु विशेषज्ञ फैबिरिजियो प्रेग्लियास्को ने चेतावनी दी कि इसकी वजह से लॉकडाउन के उपाय में ढील नहीं दी जानी चाहिए.

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने पिछले हफ्ते कहा था कि पूर्व में घोषित तीन अप्रैल तक की बंदी लंबे समय तक रहेगी हालांकि, उन्होंने इसकी अवधि नहीं बताई.

पढ़ें :इटली में कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटों में 919 की मौत

इस बीच संकट शुरू होने के बाद पहली बार गुरुवार को रोजाना होने वाले मौतों की संख्या में कमी आई. हालांकि, सबसे अधिक प्रभावित उत्तर के क्षेत्रीय प्रशासन ने चेतावनी दी कि अस्पतालों पर अब भी बहुत दबाव है.

इटली प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच गई है जबकि 6,500 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details