दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोलैंड : राष्ट्रपति चुनाव संपन्न, एग्जिट पोल्स में अंद्रेज डुडा को बढ़त - exit polls for poland

पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ. एग्जिट पोल्स के नतीजों में वर्तमान राष्ट्रपति अंद्रेज डुडा (Andrzej Duda) पहले स्थान पर हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राफेल राकोवस्की (Rafal Trzaskowski) दूसरे स्थान पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Andrzej Duda
राष्ट्रपति अंद्रेज डुडा

By

Published : Jun 29, 2020, 7:56 AM IST

वारसॉ : पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलिश मतदाताओं ने रविवार सुबह सात बजे (स्थानीय समय) से रात नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बता दें, इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रपति चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

रविवार को हुए एग्जिट पोल्स के नतीजे भी आ गए हैं. इसमें वर्तमान राष्ट्रपति अंद्रेज डुडा (Andrzej Duda) पहले स्थान पर हैं. हालांकि, उन्हें बहुमत हासिल नहीं हो सकी.

वहीं, अंद्रेज के प्रतिद्वंद्वी राफेल राकोवस्की (Rafal Trzaskowski) दूसरे स्थान पर हैं.

बता दें, अंद्रेज डुडा को करीब 42 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि राकोवस्की को 30 प्रतिशत से अधिक मत मिले हैं.

बहरहाल, अगर एग्जिट पोल्स के अनुसार ही नतीजे आते हैं तो राष्ट्रपति अंद्रेज डुडा के लिए नई सरकार बनाना चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details