वारसॉ : पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलिश मतदाताओं ने रविवार सुबह सात बजे (स्थानीय समय) से रात नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें, इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रपति चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
रविवार को हुए एग्जिट पोल्स के नतीजे भी आ गए हैं. इसमें वर्तमान राष्ट्रपति अंद्रेज डुडा (Andrzej Duda) पहले स्थान पर हैं. हालांकि, उन्हें बहुमत हासिल नहीं हो सकी.