दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूरोपियन देशों ने चीनी कंपनी हुआवेई का किया समर्थन, USA ने लगा रखा है प्रतिबंध - gemany not follows US ban

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हुआवेई के साथ व्यापार करने पर लगाई गई रोक को मानने से इंकार करते हुए कई यूरोपीय देशों ने अपने बाजारों से हुआवेई को उपकरणों को नहीं हटाया.

हुआवेई लोगो सौ. ट्विटर

By

Published : May 18, 2019, 3:25 PM IST

पेरिस: संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा चीन के दूरसंचार दिग्गज हुआवेई उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का पालन न करते हुए यूरोप के कई देशों ने बाजार से हुआवेई के उपकरणों को नहीं हटाया है.

पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुआवेई को 5 जी नेटवर्क के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की अनुमति देगा. उन्होंने कहा कि हुआवेई के उपकरणों पर प्रतिबंध लगाना फ्रांस के हित में नहीं है.

मैक्रों ने कहा कि फ्रांस के लिए न तो तकनीकी युद्ध करना उचित है और न ही व्यापारिक युद्ध करना फायदेमंद है. उन्होंने आगे कहा कि हम व्यापार को बढ़ाने, नौकरियों को पैदा करने, बहुपक्षवाद और सहयोग में विश्वास करते हैं.

इस मामले पर जर्मनी संघीय नेटवर्क एजेंसी के अध्यक्ष जोहान होमन ने कहा है कि जर्मनी अपने 5 जी नेटवर्क के निर्माण से हुआवेई को अलग नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हमें अब तक हुआवेई के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पृष्ठि हो सके कि हुआवेई ने जर्मनी में नियमों के खिलाफ काम किया हो.

फ्रांस और जर्मनी के अलावा ब्रिटेन ने भी हुआवेई को 5 जी नेटवर्क निर्माण के लिए इजाजत दे दी है. गौरतलब है कि ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 3 जुलाई को यूके में हुआवेई तकनीक का उपयोग करके अपनी 5 जी सेवा चालू करेगा.

यूरोपीय बाजारों में हुआवेई उपकरण

चाइनीज कंपनी अगले महीने ब्रिटेन में 5 जी स्मार्टफोन लांच करने जा रही है.

पढ़ें- ईरान से लड़ने के लिए सैनिक भेजने की योजना नहीं बना रहा अमेरिका: ट्रंप

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर अमेरिकी कंपनियों के साथ हुआवेई के व्यापार करने पर रोक लगाने का एलान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details