पेरिस: संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा चीन के दूरसंचार दिग्गज हुआवेई उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का पालन न करते हुए यूरोप के कई देशों ने बाजार से हुआवेई के उपकरणों को नहीं हटाया है.
पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुआवेई को 5 जी नेटवर्क के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की अनुमति देगा. उन्होंने कहा कि हुआवेई के उपकरणों पर प्रतिबंध लगाना फ्रांस के हित में नहीं है.
मैक्रों ने कहा कि फ्रांस के लिए न तो तकनीकी युद्ध करना उचित है और न ही व्यापारिक युद्ध करना फायदेमंद है. उन्होंने आगे कहा कि हम व्यापार को बढ़ाने, नौकरियों को पैदा करने, बहुपक्षवाद और सहयोग में विश्वास करते हैं.
इस मामले पर जर्मनी संघीय नेटवर्क एजेंसी के अध्यक्ष जोहान होमन ने कहा है कि जर्मनी अपने 5 जी नेटवर्क के निर्माण से हुआवेई को अलग नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हमें अब तक हुआवेई के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पृष्ठि हो सके कि हुआवेई ने जर्मनी में नियमों के खिलाफ काम किया हो.