दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईएमए को एस्ट्राजेनेका टीके और रक्त में दुर्लभ थक्कों के बीच ‘संभावित संपर्क’ मिला

यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके और रक्त में दुर्लभ थक्कों की समस्या के बीच ‘संभावित संपर्क’ ढूंढ़ लिया है. इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल पहले उठ चुके हैं.

European
European

By

Published : Apr 7, 2021, 10:55 PM IST

लंदन :यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके और रक्त में दुर्लभ थक्कों की समस्या के बीच ‘संभावित संपर्क’ ढूंढ़ लिया है. हालांकि इसने यह भी कहा कि जोखिमों की तुलना में इस टीके के अब भी लाभ अधिक हैं.

यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (ईएमए) ने बुधवार को जारी एक बयान में 18 साल और इससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीके के इस्तेमाल को लेकर किसी नए प्रतिबंध की घोषणा नहीं की. इस सप्ताह के शुरू में एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि विश्वभर में एस्ट्राजेनेका के टीके और हजारों लोगों में से दर्जनों में रक्त के दुर्लभ थक्कों के बीच एक कारणात्मक संपर्क मिला है.

एम्सटर्डम आधारित एजेंसी के स्वास्थ्य जोखिम एवं टीका रणनीति के प्रमुख मार्को कैवलेरी ने मंगलवार को रोम के एक अखबार से कहा कि यह कहना बहुत मुश्किल होता जा रहा है कि एस्ट्राजेनेका के टीकों और प्लेटलेट कम होने से जुड़े रक्त के अत्यंत दुर्लभ थक्कों के बीच कोई कारणात्मक संपर्क नहीं है.

एजेंसी ने कहा कि उसका मूल्यांकन अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है और वर्तमान में समीक्षा जारी है. ईएमए के कार्यकारी निदेशक एमेर कुक ने कहा कि एस्ट्राजेनेका का टीका लगाए जाने के बाद रक्त के असामान्य थक्के बनने के कथित मामलों को टीके के संभावित दुष्प्रभावों के रूप में रखा जाना चाहिए.

एस्ट्राजेनेका के टीके और रक्त में दुर्लभ थक्कों के बीच ‘संभावित संपर्क’ का पता लगाने के ईएमए के बयान के तुरंत बाद, ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कहा कि कोरोना वायरस रोधी एस्ट्राजेनेका टीके के व्यापक लाभ हैं. लेकिन रक्त में थक्के बनने के दुर्लभ मामलों के चलते 30 साल से कम उम्र के लोगों को दूसरे टीके की पेशकश की जाएगी.

देश की ‘मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी’ (एमएचआरए) ने बुधवार को कहा कि जब तक वह एस्ट्राजेनेका टीके और रक्त में दुर्लभ थक्कों के बीच संबंध का अध्ययन कर रही है. तब तक संबंधित आयु समूह के लोगों को फाइजर और मॉडर्ना कंपनी के टीके लगाए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें-वैक्सीन पासपोर्ट के पक्ष में नहीं अमेरिकी सरकार

एमएचआरए के प्रमुख डॉक्टर जून रैने ने कहा कि जोखिम के मुकाबले अधिकतर लोगों में एस्ट्राजेनेका टीके के लाभ अधिक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details