दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईयू से ग्रेट ब्रिटेन की विदाई, स्कॉटिश संसद के बाहर कैंडल मार्च - यूरोपीय संघ से ब्रिटेन बाहर

यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ग्रेट ब्रिटेन के बाहर होने के बाद स्कॉटिश संसद के बाहर कैंडल मार्च निकालकर दुख प्रकट किया गया. पढ़ें पूरी खबर......

ETV BHARAT
स्कॉटिश संसद के बाहर जुलूस

By

Published : Feb 1, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:21 PM IST

एडिनबरा : यूरोपीय संघ (ईयू) के सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को स्कॉटिश राजधानी में स्कॉटिश संसद के बाहर कैंडल मार्च निकाला और यूरोपीय संघ से ग्रेट ब्रिटेन के बाहर होने पर शोक व्यक्त किया.

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के प्रतीक के तौर पर 28 मोमबत्तियां जलाई गईं. इन मोमबत्तियों को संसद के बाहर तालाब के पास रखा गया. रात के 11 बजे संयुक्त राज्य ब्रिटेन (यूके) की प्रतीक एक मोमबत्ती से स्कॉटलैंड की मोमबत्ती जलाई गई.

स्कॉटिश संसद के बाहर निकाला गया कैंडल मार्च.

स्कॉटलैंड ने 2016 ब्रेक्जिट जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ में रहने के लिए से 62 प्रतिशत बहुमत के साथ मतदान किया.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने के विरोध में शुक्रवार को स्कॉटलैंड के अन्य शहरों और कस्बों में भी कई प्रदर्शन आयोजित किए गए. प्रदर्शनकारियों में कइयों ने कहा कि स्कॉटलैंड को लोगों की इच्छा के खिलाफ निकाला जा रहा है.

पढ़ें-ब्रेक्जिट होने पर ईयू प्रमुखों ने 'यूरोप के लिए नई सुबह' बताया

गौरतलब है कि ब्रिटेन के हालिया चुनावों के दौरान स्कॉटलैंड में पड़े कुल वोटों में सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने हासिल किए. पार्टी ने स्कॉटिश स्वतंत्रता के लिए जनादेश पर अभियान भी चलाया.

पार्टी अब दूसरे स्कॉटिश स्वतंत्रता जनमत संग्रह के लिए प्रचार कर रही है, साथ ही यह तर्क भी दे रही है कि यही यूरोपीय संघ में वापसी का एकमात्र तरीका है.

हालांकि एक बाध्यकारी जनमत संग्रह ब्रिटिश सरकार के समझौते के बिना नहीं हो सकता और प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस माह स्वतंत्रता के सवाल पर स्कॉटिश सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया था.

जॉनसन ने तर्क दिया है कि 2014 के एक जनमत संग्रह में, स्कॉटलैंड ने स्वतंत्रता को अस्वीकार कर दिया था.

जॉनसन का तर्क है कि 2014 के एक जनमत संग्रह को, जिसमें स्कॉट्स ने स्वतंत्रता अस्वीकार कर दी थी, एक बार में एक पीढ़ी के वोट के रूप में माना गया था और उसे बरकरार रखा जाना चाहिए.

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details