एम्स्टर्डम : यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था 'द यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी' (ईएमए) ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 के इलाज के लिए फाइजर द्वारा निर्मित दवा को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में इस्तेमाल की अनुमति दी जाए.
एजेंसी ने पहली बार कोविड के उपचार के लिए किसी दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया है. गुरुवार को जारी एक बयान में एजेंसी ने कहा कि फाइजर की दवा 'पैकस्लोवॉइड' (Paxlovoid) के इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दिखाने से कोविड से पीड़ित लोगों को मदद मिल सकती है और उन्हें गंभीर बीमारी होने से बचाया जा सकता है.