दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मॉडर्ना के कोविड टीके को मंजूरी के लिए यूरोपीय संघ के औषधि एजेंसी की बैठक - Moderna COVID 19 vaccine

मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी पर विचार करने के लिए बुधवार को यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की अहम बैठक होने जा रही है. यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (ईएमए) की मानव औषधि समिति की बैठक ऐसे समय हो रही है जब कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है.

corona virus
corona virus

By

Published : Jan 6, 2021, 7:27 PM IST

एम्सटर्डम :मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी पर विचार करने के लिए बुधवार को यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की अहम बैठक होने जा रही है. यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (ईएमए) की मानव औषधि समिति की बैठक ऐसे समय हो रही है जब कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें-इजराइल ने हमारे टीके को मंजूरी दी : मॉडर्ना

टीकाकरण की गति धीमी
यूरोपीय देशों में टीकाकरण की धीमी गति के चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ईएमए अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा विकसित किए गए टीके को पहले ही मंजूरी दे चुकी है.

मॉर्डर्ना के टीके को मंजूरी मिलने के बाद यूरोपीय संघ के देशों को महामारी से निपटने में और अधिक मदद मिलेगी.

मॉडर्ना द्वारा विकसित किए गए टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए बैठक से पहले एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि उसके विशेषज्ञ कंपनी के साथ लंबित सभी मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details