दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूरोपीय संघ की रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को रिहा करने की मांग - डिजिटल सम्मेलन आयोजित

क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. जर्मनी से स्वदेश लौटने पर उन्हें मॉस्को हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. इस पर पश्चिमी देशों ने आलोचना की है और उनकी रिहाई की मांग की है.यूरोपीय संघ के 27 नेताओं ने डिजिटल सम्मेलन आयोजित कर रूस से कहा कि वह विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को तुरंत रिहा करे.

रूस के विपक्षी नेता नवेलनी
रूस के विपक्षी नेता नवेलनी

By

Published : Jan 22, 2021, 10:22 AM IST

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ के 27 नेताओं ने डिजिटल सम्मेलन आयोजित कर रूस से कहा कि वह विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को तुरंत रिहा करे और यह भी सुनिश्चित करे कि उनके अधिकारों का पूरा सम्मान हो. नवेलनी को अगस्त में 'नर्व एजेंट' (जहर) दिया गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे और उनका जर्मनी में उपचार हुआ था.

वह करीब पांच महीने बाद जब रविवार शाम को बर्लिन से मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे लौटे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया. नवेलनी ने उन्हें जहर देने की घटना के लिए क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का कार्यालय) को जिम्मेदार ठहराया था.

यूरोपीय संघ (ईयू) के सम्मेलन के मेजबान चार्ल्स माइकल ने कहा कि नेताओं को यह 'उम्मीद है कि नवेलनी की जान लेने की जो कोशिश हुई है उस बारे में रूस तुरंत एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करेगा. माइकल ने जोर देकर कहा कि मास्को 'रासायनिक हथियारों की रोकथाम संबंधी संगठन के साथ पूरा सहयोग भी करे ताकि नवेलनी के साथ घटी घटना के बारे में निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की जा सके.

पढ़ें : नवेलनी की गिरफ्तारी से रूस और पश्चिमी देशों में बढ़ा तनाव

नवेलनी को हिरासत में लेने के खिलाफ पूर्व नियोजित प्रदर्शनों से पहले पुलिस ने उनके दो शीर्ष सहयोगियों को गुरुवार को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details