दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नवेलनी मामला : रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा जाएगा - 22 फरवरी काे संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जेल भेजे जाने के बाद यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के साथ अन्य कई कदम उठाने की बात कही है. इसको लेकर 22 फरवरी काे संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी.

एलेक्सी नवेलनी
एलेक्सी नवेलनी

By

Published : Feb 10, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:59 AM IST

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने मंगलवार को कहा कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जेल भेजे जाने के मद्देनजर वह रूस पर नए प्रतिबंधों के इस्तेमाल समेत अन्य तरह के कदम उठाने को लेकर प्रस्ताव पेश करेंगे.

उन्होने कहा कि वह 22 फरवरी को संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उस दौरान वह यह प्रस्ताव रखेंगे. यूरोपीय संघ के देश रूस को लेकर अलग-अलग रुख अपनाए हुए हैं और अभी तक किसी भी सदस्य देश ने इस तरह के कदमों की मांग पेश नहीं की है.

उन्होंने यूरोपीय संघ के नीति निर्माताओं से कहा कि अगला कदम क्या होगा, इस पर तो सदस्य देश ही निर्णय लेंगे लेकिन इसमें प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं. हालांकि बोरेल ने प्रस्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.

पढ़ें :पाकिस्तान में क्षतिग्रस्त किए गए मंदिर का फौरन पुनर्निर्माण करने का आदेश

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक नवेलनी को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. नवेलनी को नर्व एजेंट जहर दिया गया था जिसके बाद से वह पांच महीने तक जर्मनी में उपचार करा रहे थे.

नवेलनी ने इस जहरखुरानी के लिए क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया था. वैसे रूसी अधिकारी इस आरोप का खंडन कर चुके हैं.

यूरोपीय संघ ने नवेलनी को जहर देने के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन नवेलनी ने पुतिन के कई नजदीकी लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने और संपत्ति जब्त करने की अपील की थी.

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details