ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने मंगलवार को कहा कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जेल भेजे जाने के मद्देनजर वह रूस पर नए प्रतिबंधों के इस्तेमाल समेत अन्य तरह के कदम उठाने को लेकर प्रस्ताव पेश करेंगे.
उन्होने कहा कि वह 22 फरवरी को संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उस दौरान वह यह प्रस्ताव रखेंगे. यूरोपीय संघ के देश रूस को लेकर अलग-अलग रुख अपनाए हुए हैं और अभी तक किसी भी सदस्य देश ने इस तरह के कदमों की मांग पेश नहीं की है.
उन्होंने यूरोपीय संघ के नीति निर्माताओं से कहा कि अगला कदम क्या होगा, इस पर तो सदस्य देश ही निर्णय लेंगे लेकिन इसमें प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं. हालांकि बोरेल ने प्रस्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.