दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूनान में 1,500 बाल शरणार्थियों को जगह देने पर विचार कर रहा यूरोपीय संघ

जर्मनी की सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि यूरोपीय संघ 1500 बाल शर्णार्थियों को अपने यहां जगह देने का विचार कर रहा है. सरकार ने बयान में कहा कि इसको लेकर देशों से बातचीत चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Mar 9, 2020, 3:30 PM IST

German government on refugee
प्रताकीत्मक फोटो

बर्लिन : यूरोपीय संघ (ईयू) 1,500 बाल शरणार्थियों को अपने यहां जगह देने पर विचार कर रहा है, जो फिलहाल यूनान के शिविरों में रह रहे हैं. जर्मनी की सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सरकार ने एक बयान में कहा, 'इन बच्चों को अपने यहां जगह देने के मानवीय समाधान को लेकर यूरोपीय स्तर पर इच्छुक देशों से बातचीत चल रही है.'

सरकार ने यह भी कहा कि साथ ही कहा कि बर्लिन इस मामले में 'उचित' भागीदारी के लिये तैयार है.

पढ़ें-कोरोना वायरस : इटली में एक दिन में 133 मौत, दो करोड़ मास्क ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details