लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटिश संसद को निलंबित करने के आदेश को मंजूरी दे दी है. महारानी ने यह निर्णय ब्रेक्जिट की अंतिम तिथि से दो हफ्तों पहले लिया है. इस फैसले के बाद ब्रिटिश संसद 14 अक्टूबर तक के लिए निलंबित कर दी गई है.
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महारानी से संसद को 14 अक्टूबर तक निलंबित रखने की मांग की थी. जॉनसन ने साहसिक और महत्वकांक्षी विधायी एजेंडे को प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की थी.
उन्होंने महारानी से संसद के मौजूदा सत्र को नौ सितंबर से शुरू हो रही बैठक में निलंबित करने का अनुरोध किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय से कहा गया कि संसद का दूसरा सत्र 14 अक्टूबर को महारानी के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.