काहिरा : रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ मंगलवार को काहिरा के ऐतिहासिक सलहा अल-दीन गढ़ में 30 साल के बाद सदियों पुरानी मिदाफा अल-इफ्तार या रमजान तोप को बाहर निकाला गया. साथ ही तोप में आग भी लगाई गई.
इससे पहले तोप को आखिरी बार 1992 में गढ़ से बाहर निकाला गया था. देश के पुरातात्विक स्थलों को विकसित करने की योजना के हिस्से के रूप में एक कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया. खास बात यह है कि तोप को महीने भर प्रतिदिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गढ़ से बाहर निकाली जाएगी और उसमें आग लगाकर उसे चलाया जाएगा.