लंदन: देश में राजनीतिक तनाव बढ़ने के साथ ही इक्वाडोर के एक न्यायाधीश ने पूर्व विदेश मंत्री रिकार्डो पेटिनो की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. इसके चलते पहले भी विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लंदन दूतावास से निकाल दिया गया था.
इस खबर के बाद पूर्व विदेश मंत्री रिकार्डो पेटिनो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया इसलिए उनके साथ ये सब किया जा रहा है.
पूर्व विदेश मंत्री द्वारा जारी किया गया वीडियो. पढ़ें:रूसी राष्ट्रपति ने की एस्टोनियाई समकक्ष से मुलाकात
पेटिनो द्वारा जारी संदेश में उन्होंने कहा कि वह इक्वाडोर को कानूनी रूप से छोड़ चुके हैं और किसी दूसरे क्षेत्र में शरण लिये हुए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
गौरतलब है कि पेटिनो पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरीया के सहयोगी हैं, जिन्होंने 2012 में असांजे को शरण दी थी. बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पेटिनो पेरू चले गए हैं तो कुछ में कहा गया कि वह मेक्सिको में हैं.